युवाओं के रोजगार पर खामोश है सरकार, किसानों और छात्रों पर कर रही लाठीचार्ज – अखिलेश यादव

युवाओं के रोजगार पर खामोश है सरकार, किसानों और छात्रों पर कर रही लाठीचार्ज – अखिलेश यादव
 विजमा यादव की बेटी की शादी में शामिल हुए अखिलेश
 प्रयागराज, 21 नवंबर l समाजवादीपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव आज शहर के के. पी. कालेज मैदान में पार्टी की पूर्व विधायक श्रीमती विजमा यादव के सुपुत्री की शादी समारोह में शामिल हुए l इस अवसर पर उपस्थित मीडिया जनों एवं पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं की ओर मुखातिब होकर कहा कि एक तरफ इस देश और प्रदेश के नौजवान बेरोजगारी का दंश झेलते हुए रोजगार के लिए दर दर ठोकर खा रहे हैं और दूसरी तरफ अपनी जमीन की कीमत मंगाने पर प्रदेश के किसान पुलिस की मार खा रहे हैं l
   श्री अखिलेश यादव ने कहा कि मुखौटों के बल पर बनी दिल्ली और लखनऊ की भाजपा सरकारे सपा सरकार में हुए कार्यों का मुखौटा बदल रहीं हैं l उन्होने छात्रों के अधिकारों की पुरजोर वकालत करते हुए कहा कि जिस सरकार में उठते – बैठते छात्रों पर लाठी बरसाई जाय उस देश का मिजाज और उस देश का निजाम कैसे बड़ा बन सकता है l
     इसके पूर्व बमरौली हवाईअड्डे पर उनके पहुंचने पर सपा के नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्